खेत पर कब्जा कर खेत मालिक को पीटा, तीन भाईयों पर मामला दर्ज | karera News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। करैरा के ग्राम कडौरा इमलिया में स्थित एक खेत पर समोहा गांव के निवासी तीन भाईयों ने एक खेत पर कब्जा कर लिया और खेत मालिक के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी तीनों भाईयों के खिलाफ भादवि की धारा 447, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया हैं।फरियादी अजयपाल पुत्र चंदन सिंह लोधी निवासी समोहा ने वर्ष 2016 में पचौरा के ग्राम कडौरा इमलिया में पौने 5 बीघा जमीन खरीदी थी।

जिस पर वह खेती करता है। बीते शनिवार को उसी के गांव में रहने वाले आरोपी चंदनगिरी, अशोक गिरी और देवेंद्र गिरी ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया और उसे खेत में नहीं घुसने दिया।

जब पीडि़त ने आरोपियों से ऐसा करने का कारण पूछा तो तीनों ने मिलकर उसकी मारपीट कर दी और उसे जान से मारने की धमकी देकर खेत से भगा दिया। बाद में वह थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कायमी कर ली। वहीं मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।