भागवत कथा के भंडारे में कराई निर्धन कन्याओ की शादी, दिया दहेज दान में | karera News

Bhopal Samachar
दिनारा। रामलखन दास जी महाराज व रामदास जी महाराज के सानिध्य में दिनारा कस्बे के गिर्राज धरण मंदिर पर आयोजित भागवत कथा के समापन अवसर पर विशाल भंडारे के साथ दो गरीब कन्याओ के विवाह कराये गये।  

भागवत कथा के मुख्य यजमान दिनारा जनपद सदस्य आरती जय जय वकील ने बताया कि भंडारे में कस्बे के सहित क्षेत्र के भक्तों ने हजारों की संख्या में प्रसादी ग्रहण की । भंडारा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर देर रात्रि तक चला जिसमे सम्पूर्ण दिनारा कस्बे वासियो को सपरिवार आमंत्रित किया गया था।

भंडारे में गिर्राज धरण समती सहित भक्तों ने व्यवस्थाओं को पूर्ण जिम्मेदारी से सम्हाला । विशाल भंडारे का साथ गिर्राज धरण मंदिर पर दो निर्धन कन्याओ के विवाह भी विधि विधान से सम्पन्न कराये गये।  

नव युगल जोड़े को करेरा एसडीएम अरविंद पाजपेयी ने दिया आशीर्वाद । नवयुगल जोड़ो को विवाह प्रभारी राजा भैया ने पलंग,अलमारी,सोफा, ड्रेसिंग,एलईडी,कूलर,आदि उपहार सामग्री भेट की एवं अन्य दानदाताओं ने भी जोड़ो को उपहार सामग्री की। 
G-W2F7VGPV5M