Ertiga और यात्री BUS में भिंडत,पति-पत्नि, मासूम सहित पालतू कुत्ता घायल

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के अमोला घाटी के पास वन वे पर एक कार और बस के बीच आमने-सामने की जोरदार भिडंत हो गई। जिससे कार में सवार एक ही परिवार के तीन सदस्य और उनका पालतू कुत्ता घायल हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। उक्त सभी घायल गुजरात से झांसी होते हुए फैजावाद जा रहे थे। जहां सुरवाया निकलने के बाद वह दुर्घटना का शिकार हो गए।

ज्ञात हो कि पिछले लम्बे समय से अमोला घाटी से लेकर बलारी माता के नए मंदिर तक का रास्ता एक ओर से मेंटीनेंस के नाम पर बंद कर रखा है। जिससे रास्ता वन-वे हो गया है और आने जाने वाले वाहन एक ही रास्ते पर चल रहे हैं और वन-वे के चलते कई घटनाएं पूर्व में भी घटित हो गई है।

आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे झांसी से शिवपुरी आ रही वेदवंती बस क्रमांक यूपी 93 एटी 3737 और गुजरात से फैजाबाद जा रही कार क्रमांक जीजे 16 पीएम 7514 के बीच आमने-सामने की जोरदार भिडंत हो गई। जिससे कार में सवार तीन लोग और एक कुत्ता घायल हो गया। कार में गुजरात के भरूच निवासी वीरेंद्र तिवारी और उनकी पत्नी व पुत्र विजय तिवारी सहित उनका कुत्ता मौजूद थे। गनीमत रही कि इस हादसे में कार के एयर बैग खुल गए। जिससे कार में सबार लोगों को गंभीर चौटे नहीं आई। पुलिस का कहना है कि घायलों को मामूली चोटें आई थी और उन्होंने कोई भी शिकायत करने से इंकार कर दिया है। जिस कारण मामले में कोई कायमी नहीं की गई है।

वन-वे होने के कारण दुर्घटना घटित हुई
कोटा-कानपूर हाईवे पर दुर्घटना उस क्षेत्र में हो रही हैं, जहां वन-वे है। बताया जाता है कि पुलिया निर्माण को लेकर लगभग एक साल से कुछ क्षेत्र वन-वे कर दिया गया है। वन-वे होने के कारण हाईवे पर चलने वाले वाहन चालक ड्रायविंग में चूक कर जाते हैं, जिसके फलस्वरूप दुर्घटनाएं होती है। इस इलाके में इसके पहले और भी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।