पिछोर। बामौरकलां थाना क्षेत्र के ग्राम बिजरावन में गुरुवार-शुक्रवार की रात गोदाम में आग भड़क गई। इससे गोदाम में रहा किसान का सोयाबीन, उड़द और गेहूं जलकर राख हो गया। आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल सकता है। पुलिस ने इस मामले की पड़ताल शुरू की है।
जानकारी के अनुसार फरियादी कल्याण लोधी निवासी बिजरावन थाना बामौरकलां का कहना है कि बिजरावन में स्थित गोदाम में गोदाम बना हुआ है। जहां गल्ला भरा हुआ था। जबकि गोदाम में कोई लाइट नहीं थी। रात 2 बजे गोदाम के पास में रहने वाले कृष्णपाल जाटव ने मुझे फोन से सूचना दी कि तुम्हारे गोदाम में आग लग गई है।
इसके बाद मैं गोदाम पर पहुंचा तो भीषण आग जल रही थी। इसके बाद बाद मैंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन रात में कोई फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं आई इसके चलते गोदाम में रखा 61 क्विंटल सोयाबीन, 17 उड़द व 3 क्विंटल गेहूं सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया है। पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी कल्याण लोधी निवासी बिजरावन थाना बामौरकलां का कहना है कि बिजरावन में स्थित गोदाम में गोदाम बना हुआ है। जहां गल्ला भरा हुआ था। जबकि गोदाम में कोई लाइट नहीं थी। रात 2 बजे गोदाम के पास में रहने वाले कृष्णपाल जाटव ने मुझे फोन से सूचना दी कि तुम्हारे गोदाम में आग लग गई है।
इसके बाद मैं गोदाम पर पहुंचा तो भीषण आग जल रही थी। इसके बाद बाद मैंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन रात में कोई फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं आई इसके चलते गोदाम में रखा 61 क्विंटल सोयाबीन, 17 उड़द व 3 क्विंटल गेहूं सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया है। पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
