शिवपुरी। प्राइवेट स्कूल एंड चाइल्ड वेलफेयर एसोसिएशन के छटवे सेमिनार का आयोजन मुंबई में ललित रेसीडेंसी में संपन्न हुआ । इस सेमिनार में देश के कोने कोने से प्राइवेट स्कूल संचालक पधारे। दूसरे देशों के भी प्राइवेट स्कूल संचालकों ने भी इस राष्ट्रीय सेमिनार में सिरकत की। सभी संचालकों ने स्कूल संचालन के गुर सीखे एवम् संचालन में आ रही बाधाओं को सबके समक्ष रखा।
इस सेमिनार में शिवपुरी जिलाध्यक्ष एवं राजेन्द्र मेमोरियल हायर सेकंडरी स्कूल शिवपुरी संचालक राजकुमार शर्मा जी,पवन शर्मा जी संचालक गीता पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल शिवपुरी एवम् कल्याण सिंह वर्मा संचालक पैराडाइज पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल बैराड़ ने भी शिरकत की।
जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने सेमिनार को संबोधित करते हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन शिवपुरी की अभी तक हुई गतिविधियों पर प्रकाश डाला उपस्थित जन समुदाय ने उनके द्वारा किए गए कार्यों की खूब तारीफ की,उन्होंने स्कूल संचालन में आ रही बाधाओं से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि हम सीमित संसाधनों के साथ कैसे शानदार परिणाम दे रहे हैं,उन्होंने अंत में अपने भाषण में कहा कि प्राइवेट स्कूल संचालकों को शिक्षा के माध्यम से देश की सेवा करते हुए ऐसी कोसिस की जानी चाहिए ताकि अच्छी से अच्छी शिक्षा गरीब तबके के लोगों तक पहुंच पाए।सेमिनार में आयोजन समिति ने राजकुमार शर्मा जी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर शौल श्री फल से सम्मानित किया।
