शिवपुरी। आज जिले में कांग्रेसीयों ने एकजुट होकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेसीयों का आरोप है कि भाजपा ने सरेआम धारा 144 का उलंघन किया है। जिसके चलते भाजपाई अपने सांसद को बचाने का दबाव बना रहे है। आज कांग्रेस ने डिप्टी कलेक्टर मुकेश सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि भाजपा ने 144 का उल्लंघन कर भाजपा ने जिले मे प्रदर्शन किया। जिसमें पूरे जिले में लगी धारा 144 का सरेआम उलंघन हुआ है। कांग्रेसीयों का आरोप है भाजपाईयों ने अपने सांसद के फर्जी आय प्रमाण पत्र पर पर्दा डालने ज्ञापन दिया यह ज्ञापन जनहित में ना होकर निजी स्वार्थ में था। जिसे देने धारा 144 का उल्लंघन किया कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस नें ज्ञापन सौंपा।
