बिना होमवर्क और प्लानिंग के अतिक्रमण हटाने निकली टीम पटिया हटाओ अभियान में तब्दील हुई | kolaras News,

Bhopal Samachar
कोलारस। जिले इस समय चौतरफा अतिक्रमण अभियान की खबरे आ रही हैं। बैराड से शुरू हुआ अतिक्रमण अभियान जिले की सभी तहसीलो में चल रहा हैं,लेकिन कोलारस के अतिक्रमण तोडू टीम का परर्फोमेन्स जिले में सबसे कम रहा हैं,आज कोलारस में अतिक्रमण तोडने वाली दिशाहिन नजर आई।

आज लगभग 10 बजे के आसपास कोलारस नगर में अतिक्रमण तोडने की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी। अपना लावलश्कर निकले तहसीलदार अखिलेश शर्मा, सीएमओ प्रियंका सिंह सबसे पहले पहुंचे एप्रोच रोड हनुमान मंदिर पर,यहां से अतिक्रमण हटाओ अभियान का आगाज पूरे जोश से शुरू हुआ।

लेकिन प्रशासन की टीम बिना हॉमवर्क किए और बिना नोटिस दिए शुरू किया गया यहां अभियान टॉय—टॉय फिस्स हो गया।  इस अभियान में दुकानों में लगी टीन सेट गुमटी एवं ठेले हटाए गए देखने से लग रहा था कि नगर के दुकान दारो की टीनशेड हटाई गई।

बिना हॉमवर्क करके आई टीम ने नाली के अंदर बने हुए चबूतरो पर जेवीसी चलाई, साथ ही गुमटियों और सब्जीमंडी में बनी चन्द दुकानों के तीन शेड तोड़ दिए गए।अतिक्रमण हटाने बिना प्लानिंग के पहुँच गए मीडिया के पूछने पर अधिकारी यह बताने में असमर्थ थे कि नाप किस हिसाब से की जा रही हैं।

बिना नोटिस दिए तोड़े गए चबूतरे एवं टीनसेटों से आक्रोशित जनता प्रशासन से सवाल करने लगी कि आखिर हमें नोटिस क्यों नहीं दिए गए जिसके बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान नाली से पटिया हटाओ अभियान में तब्दील हो गया जिसके चलते लोग यह कहते दिखे कि प्रशासन 70 लोगों के साथ नालियों की सफाई करवाने के लिए आया हैं।

नालियों से पटिया हटाओ अभियान जैसे ही भाजपा नेता रामेश्वर बिंदल के घर पहुंचा तो रामेश्वर बिंदल अपनी घर के बाहर नाली पर बिछी हुई पटियाओं को तोड़ने को लेकर भड़क उठे एवं सरकार एवं प्रशासन पर पक्षपात करने को लेकर आरोप लगाया रामेश्वर बिंदल ने कहा कि नालियों से पटिया हटाने से क्या होगा आप सभी के साथ निष्पक्ष कार्रवाई करेंं।

बिंदल बोले 4 सालों से मैं नालियों की सफाई की शिकायत को लेकर जिम्मेदारों को कई बार अवगत कर चुका हूं नालियों में दर्जनों सांप घूमते हैं बावजूद इसके आज दिनांक तक सफाई नहीं की गई और नालियों की पटिया तोड़ने का क्या उद्देश्य है इसमें कोई बच्चा गिर जाए तो उसके जिम्मेदार कौन होगा।

रामेश्वर बिंदल के द्धारा धकिया गया अतिक्रण तोडू दस्ता नगर के बस स्टैंड जा पहुंचा एवं वहां पर स्थित दुकानों की टीनसेट पर जेसीबी चलवा दी एवं यात्री प्रतिक्षालय सहित बस स्टॉप पर उपलब्ध है एकमात्र शौचालय को भी नहीं छोड़ा इसी बीच यात्री प्रतीक्षालय की टीन सेट उतारने के लिए  कल्लू रजक को ऊपर चढ़ाया जो वहां से गिरने से चोटिल हो गया।