जनसुनवाई: रेडक्रॉस ने इलाज के लिए दी 5 हजार की आर्थिक सहायता

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जनसुनवाई में आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आते हैं और अधिकारियों द्वारा आवेदकों की समस्याएं सुन उनका निराकरण किया जाता है। इस मंगलवार की जनसुनवाई में भी बदरवास के ग्राम अकाझिरी निवासी इमरतलाल जाटव ने कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी को अपनी समस्या बताई। उसने बताया कि वह दिव्यांग है। 

परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और रहने के लिए पक्का आवास भी नहीं है। बीमारी का ईलाज कराने की स्थिति में नहीं है। इसलिए शासन से कुछ मदद दी जाए। उसकी समस्या सुनते हुए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को फरियादी को रेडक्रॉस से 5 हजार की आर्थिक मदद देने और उसका ईलाज कराने के निर्देश दिए हैं।

शासन की मंशा अनुसार प्रति सप्ताह के मंगलवार को जनसुनवाई रखी जाती है। जनसुनवाई में कई आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आते हैं और कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा उनकी समस्याएं सुनकर निराकरण किया जाता है। जनसुनवाई में 87 आवेदन पत्र आए। जिनका मौके पर निराकरण नहीं किया जा सका, उन पर समय सीमा निर्धारित कर विचार किया जाएगा।
G-W2F7VGPV5M