शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के मड़ीखेड़ा डेम से आ रही है। जहाँ लगातार 2 दिन से एक महिला को रेस्क्यू कर खोज रही टीम को आज शाम सफलता मिल गई है। पुलिस और होमगार्ड की टीम ने लगातार रेस्क्यू कर उक्त महिला की लाश को तालाब से निकाल लिया है। इस दौरान थाना प्रभारी सतनवाड़ा गब्बर सिंह गुर्जर 2 दिन से पूरी टीम के साथ जुटे हुए थे।
यह था मामला
3 दिन पहले शहर के देहात थाना क्षेत्र से गायब हुई एक महिला का सामान मडीखेडा डेम में मिला था। सामान के साथ महिला का मोबाईल भी मिला था। जिसमें महिला की एक रिकॉडिंग भी सामने आई है। जिसमें वह अपनी मौत के लिए जिम्मेदार अपने ससुर और पति को ठहरा रही थी।
पुलिस मान रही थी कि महिला ने मडीखेडा में कूंदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस महिला को मडीखेडा में खोजने के लिए पुलिस लगातार 2 दिन से रेश्क्यू कर रही थी।
बताया गया था कि देहात थाने के सामने अहीर मोहल्ला निवासी बैजू यादव की 21 वर्षीय बेटी दया की शादी 2 साल पहले कस्बा थाना राजस्थान में हुई थी। बताया जा रहा था कि युवती शादी के बाद से अपने मायके में रह रही थी।
शनिवार शाम करीब 4 बजे अचानक वह घर से गायब हो गई। इस मामले की सूचना दया के परिजनों ने पुलिस थाना देहात में दी। जहां पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ की।
तभी देर शाम मड़ीखेड़ा से उसके परिजनों के पास फोन आया जिसमें बताया गया कि यह सामान मड़ीखेड़ा डैम के पास रखा मिला है। सामान के साथ ही जो मोबाइल मिला है उसमे एक रिकॉर्डिंग होने की बात भी बताई जा रही है। जिसमें लड़की की मौत के जिम्मेदार उसके पति व ससुर को बताया जा रहा है।
मोबाइल के अलावा नव विवाहिता के दुपट्टा, कुछ नगदी आदि सामान भी मिला है। सूचना मिलने के बाद परिजन मड़ीखेड़ा के लिए रवाना हो गए। यह भी बताया जा रहा है कि नवविवाहित सतनवाड़ा के पास किसी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी।
जिसपर से पुलिस पूरी तरह से स्योर हो गई थी कि महिला ने मड़ीखेड़ा में कूद कर आत्महत्या कर ली। जिसपर से पुलिस लगातार रेस्कयू करती रही।उसके बाद आज पुलिस को सफलता मिल गई।