शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के ठकुरपुरा क्षेत्र से आ रही है। जहां आज एक युवक ने कर्जदारों से त्रस्त आकर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। इस दौरान युवक के घर से पुलिस को सुसाईड नोट भी मिलने की बात सामने आ रही है। जिसमें दो युवकों के नाम सुसाईड नोट छोडा गया है। परंतु पुलिस सुसाईड नोट मिलने से इंकार कर रही है।
जानकारी के अनुसार ठकुरपुरा निवासी महेश पुत्र गंगाराम नागर उम्र 22 साल ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उक्त युवक ने मार्केट से कर्जा ले रखा था। जिसे वह चुका नहीं पा रहा था। जिसके चलते कर्जदार उसपर लगातार कर्जा बापिस देने के लिए दबाब बना रहे थे। जिसके चलते युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस युवक ने अपने घर में एक सुसार्ईड नोट भी छोडा है। हांलाकि पुलिस सुसाईड नोट मिलने से इंकार कर रही है वह इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। इस मामले में मृतक के भाई रवि जाटव ने शहर के दो लोगों पर युवक को प्रताणित करने का आरोप लगाया है।
रवि का आरोप है कि बीते एक सप्ताह से दो युवक उसके घर आ रहे थे। जो लगातार उसपर पैसे बापिस लेने के लिए दबाब बना रहे थे। आज सुबह भी वह दोनों युवक उसके घर आए थे। रवि का आरोप है कि म्रतक भाई के चैक भी उक्त आरोपीयों के पास है।