सरकारी एंबुलेंस भरतपुर भेजी, आदिवासी के शव के लिए भटकते रहे परिजन | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी का जिला अस्पताल हमेशा अपनी किसी भी लापरवाही के कारण सुर्खियो में होता हैं। यह जिंदा मरीजो के साथ तो खिलवाड तो होता है,लेकिन साथ में लाशो को भी नही बख्शता है अपना शिवपुरी का अस्पताल। कुछ ऐसा ही मामला फिर प्रकाश में आया है।

बताया जा रहा हैं कि जिला अस्पताल शिवपुरी में आदिवासियों के लिए अलग से एंबुलेंस खरीदी गई है। अस्पताल आने पर आदिवासी मरीज और शव को घर भिजवाने की नि:शुल्क व्यवस्था कराई है। लेकिन इस सरकारी एंबुलेंस का उपयोग आदिवासियों के हित में नहीं हो पा रहा है।

फांसी लगाने से मंजेश (19) पत्नी जीतू आदिवासी निवासी बिची की शुक्रवार को मौत हो गई थी। रविवार को पीएम हो पाया और शिवपुरी से मंजेश का शव घर ले जाने के लिए परिजन परेशान होते रहे।

मामला मीडिया के सामने आया, पता किया तो एंबुलेंस को भरतपुर भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हरकत में आए और किराए से दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था कराकर मंजेश का शव घर भिजवाने की व्यवस्था कर दी।
G-W2F7VGPV5M