भारत विकास परिषद की भारत को जानों प्रतियोगिता, वीरेन्द्र रघुवंशी रहे मुख्य अतिथि | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भारत विकास परिषद मध्य भारत उत्तर प्रांत के प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन शाखा विवेकानंद शिवपुरी के तत्वाधान में किया गया मध्य भारत उत्तर प्रांत की कुल 16 जूनियर एवं 16 सीनियर वर्ग की शाखाओं ने इस केस में पार्टिसिपेट किया, स्वामी विवेकानंद एवं मां भारती के चित्र पटल पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

शाखा विवेकानंद के अध्यक्ष विजय गुप्ता जी के द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया कार्यक्रम में अध्यक्षता भारत को जानो प्रकल्प के राष्ट्रीय चेयरमैन तरुण शर्मा  रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी जी रहे, मुख्य अतिथि वीरेंद्र रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में भारत विकास परिषद के प्रकल्प  और कार्यों की सराहना की एवं भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद की सदस्यता ग्रहण की।

प्रांतीय अध्यक्ष विनोद गर्ग एवं प्रांतीय महासचिव  युगल गर्ग ने  वीरेंद्र रघुवंशी जी को माल्यार्पण एवं बेच प्रदान कर उनको भारत विकास परिषद की सदस्यता दिलाई,  एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय पर्यवेक्षक  सुनील कोठारी जी रहे प्रांतीय अध्यक्ष विनोद गर्ग जी एवं प्रांतीय महासचिव युगल गर्ग ने बताया की जूनियर वर्ग की भारत को जानो क्विज कंपटीशन में ग्वालियर शाखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया भिंड शाखा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं कुंभ राज शाखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि सीनियर वर्ग में डबरा शाखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

डबरा की भवभूति शाखा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं भिंड शाखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी प्रतिभागियों को मेडल्स एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए एवं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आई हुई टीमों को शील्ड प्रदान की गई, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की विजेता टीमें 24 नवंबर 2019 को भारत विकास परिषद की क्षेत्रीय प्रतियोगिता मैं मध्य भारत उत्तर प्रांत का प्रतिनिधित्व करेगी।

2019 की क्षेत्रीय प्रतियोगिता मध्य भारत उत्तर प्रांत के तत्वाधान में ग्वालियर की शिवाजी शाखा के आतिथ्य में 24 नवंबर को आयोजित की जा रही है कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव अक्षत बंसल के द्वारा किया गया पूर्णता डिजिटल रूप से क्विज का संचालन श्री रोहित विरमानी एवं छवि विरमानी के द्वारा कराया गया।

प्रदर्शन भारत को जानो की प्रांतीय संयोजक श्रीमती रचना गोयल जी के द्वारा किया गया, विवेकानंद शाखा के तत्वधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजक श्री पंकज जैन सीए अखिल जी सीए सत्य प्रकाश अग्रवाल विक्रम सिंह जी कोषाध्यक्ष रचित गर्ग जी संदीप जैन जी, रोमेश गुप्ता जी आनंद गुप्ता जी आयुष अग्रवाल जी कमल गर्ग जी डॉ राजेंद्र पवैया डॉक्टर पंकज शर्मा एवं परिषद की समस्त मातृशक्ति की उपस्थिति रही।
G-W2F7VGPV5M