कोलारस SDM के गार्ड शराब के नशे में धुत्त महिलाओं को दे रहा था गाली, देखें VIDEO

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर से आ रही है। जहां आज कोलारस एसडीएम के यहां ड्यूटी करने बाले एसडीएम के गार्ड ने आज गांव में उस समय हंगामा कर दिया जब महिलाएं बैठी हुई थी। इस दौरान आरोपी एसडीएम के गार्ड ने महिलाओं को जमकर गालियां दी। इस दौरान महिलाओं ने उक्त युवक की वीडियों बनबा ली। जो अब बायरल हो रही है।

जानकारी के अनुसार कोलारस एसडीएम आईएएस आशीष तिवारी के यहां हॉमगार्ड में पदस्थ राजेन्द्र सिंह दांगी गार्ड के रूप में ड्यूटी करता है। आज राजेन्द्र दांगी निवासी ग्राम पचावला अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम लालपुर में शराब के नशे में धुत्त पहुंचा और महिलाओं को देखकर गालीगलौच करने लगा। पहले तो महिलाओं ने इसे शराबी समझकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। परंतु आरोपी राजेन्द्र सिंह दांगी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वह लगातार महिलाओं को गालियां देता रहा।

जिसपर से महिलाओं ने उक्त मामला का वीडियों बना लिया। वीडियों बनाने के दौरान आरोपी वीडियों बनाने बाले बच्चे से ही गाली देने लगा। ग्रामीणों ने तत्काल इस मामले की शिकायत डायल 100 को की। जहां पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवक वहां से फरार हो गया।

इनका कहना है
हां यह युवक कोलारस में एसडीएम सहाब के यहां पदस्थ है। अब आज अगर वह मिल जाता तो हम उसका मेडीकल करा देते,परंतु आप बता रहे हो कि वह डायल 100 के आने से पहले भाग गया। अब अभी मेरे पास ग्वालियर का भी चार्ज है तो में ग्वालियर हूं। आप मुझे वीडियों भेजें में कार्यवाही करूंगा।
राजपाल सिंह मीना,कमाण्डेंट,हॉमगार्ड शिवपुरी।

हां यह युवक हमारे यहां रात्रि ड्यूटी पर आता है। अब आज आएगा क्या यह में दिखबाता हूं। अगर शराब के नशे में धुत्त महिलाओं से अभ्रदता कर रहा है तो हम इस मामले की जांच कराकर कार्यवाही करेंगे।
आशीष तिवारी,आईएएस,एसडीएम कोलारस।