नरवर। खबर जिले के नरवर तहसील की मगरौनी चौकी से आ रही हैं की चौकी क्षेत्र में आने वाले एक गांव में एक व्यक्ति ने अपने दो बेटो सहित कुंए में इस कारण कूंद गया कि उसकी पत्नि उसके साथ ससुराल नही जा रही थी और मायके में रहने की जिद पर अडी थी।
बताया गया हैं कि इस घटना में 3 वर्षीय मासूम की मौत होने की खबर आ रही है। पत्नि की रिर्पोट पर पति के खिलाफ हत्या का मामला मगरौनी चौकी में दर्ज कर लिया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक नरवर तहसील के ठाटी गांव में शुक्रवार की सुबह 11 बजे आरोपी पिता पानसिंह उर्फ रवि जाटव गुस्से में अपने दो मासूम बेटे प्रियांशु (3) और अंशु जाटव (5) को लेकर 12 फीट गहरे कुए में कूद गया। जिससे प्रियांशु जाटव की डूबने से मौत हो गई है। घटना की सूचना पर मगरौनी पुलिस मौके पर पहुंची। नरवर ले जाकर बच्चे के शव का पीएम कराया।
फरियादी पत्नी मनीषा जाटव की रिपोर्ट पर आरोपी पति पानसिंह उर्फ रवि जाटव निवासी ग्वालियर के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपने तीन साल के बेटे की जान लेने के बाद आरोपी पिता फरार हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
बताया जा रहा हैं कि ग्वालियर स्थित ससुराल में पारिवारिक विवाद के चलते मनीषा जाटव अपने मायके नरवर के ठाटी गांव आ गई थी। पत्नी को वापस ले जाने के लिए आरोपी पानसिंह उर्फ रवि जाटव भी 20 नवंबर को ठाटी गांव आ गया। 20 और 21 नवंबर को गांव में रुका और पत्नी को साथ चलने की जिद करता रहा।
शुक्रवार की सुबह परिवार की महिलाओं के साथ मनीषा खेत पर काम करने चली गई। सुबह करीब 11 बजे पानसिंह भी खेत पर पहुंच गया और मनीषा से साथ चलने की जिद करने लगा। पारिवारिक विवाद के कारण मनीषा ने ग्वालियर में सबसे पहले अलग कमरा लेने की नसीहत पति पानसिंह को दे दी।
पानसिंह अपने दोनों बच्चों को लेकर ग्वालियर जाने की कहने लगा। बच्चों को गोद में लेकर जमीन पर ही पटक दिया। फिर खेत से 50 मीटर दूर स्थित पुराने कुए पर पहुंचा। यहां सबसे पहले अंशु जाटव को कुए में फेंक दिया। फिर छोटे बेटे प्रियांशु जाटव को फेंक दिया।
ऊपर से खुद भी कूद गया। चूंकि कुए में 4 फीट ही पानी भरा था, अंशु जाटव ऊपर आ गया। लेकिन पानसिंह छोटे बेटे प्रियांशु के ऊपर कूद गया। कुए में मिट्टी होने से प्रियांश धंस गया। बाद में पिता मौके से भाग गया। लोग दौड़कर आए और प्रियांशु को निकाला, तब तक उसकी जान चली गई।
बताया गया हैं कि इस घटना में 3 वर्षीय मासूम की मौत होने की खबर आ रही है। पत्नि की रिर्पोट पर पति के खिलाफ हत्या का मामला मगरौनी चौकी में दर्ज कर लिया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक नरवर तहसील के ठाटी गांव में शुक्रवार की सुबह 11 बजे आरोपी पिता पानसिंह उर्फ रवि जाटव गुस्से में अपने दो मासूम बेटे प्रियांशु (3) और अंशु जाटव (5) को लेकर 12 फीट गहरे कुए में कूद गया। जिससे प्रियांशु जाटव की डूबने से मौत हो गई है। घटना की सूचना पर मगरौनी पुलिस मौके पर पहुंची। नरवर ले जाकर बच्चे के शव का पीएम कराया।
फरियादी पत्नी मनीषा जाटव की रिपोर्ट पर आरोपी पति पानसिंह उर्फ रवि जाटव निवासी ग्वालियर के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपने तीन साल के बेटे की जान लेने के बाद आरोपी पिता फरार हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
बताया जा रहा हैं कि ग्वालियर स्थित ससुराल में पारिवारिक विवाद के चलते मनीषा जाटव अपने मायके नरवर के ठाटी गांव आ गई थी। पत्नी को वापस ले जाने के लिए आरोपी पानसिंह उर्फ रवि जाटव भी 20 नवंबर को ठाटी गांव आ गया। 20 और 21 नवंबर को गांव में रुका और पत्नी को साथ चलने की जिद करता रहा।
शुक्रवार की सुबह परिवार की महिलाओं के साथ मनीषा खेत पर काम करने चली गई। सुबह करीब 11 बजे पानसिंह भी खेत पर पहुंच गया और मनीषा से साथ चलने की जिद करने लगा। पारिवारिक विवाद के कारण मनीषा ने ग्वालियर में सबसे पहले अलग कमरा लेने की नसीहत पति पानसिंह को दे दी।
पानसिंह अपने दोनों बच्चों को लेकर ग्वालियर जाने की कहने लगा। बच्चों को गोद में लेकर जमीन पर ही पटक दिया। फिर खेत से 50 मीटर दूर स्थित पुराने कुए पर पहुंचा। यहां सबसे पहले अंशु जाटव को कुए में फेंक दिया। फिर छोटे बेटे प्रियांशु जाटव को फेंक दिया।
ऊपर से खुद भी कूद गया। चूंकि कुए में 4 फीट ही पानी भरा था, अंशु जाटव ऊपर आ गया। लेकिन पानसिंह छोटे बेटे प्रियांशु के ऊपर कूद गया। कुए में मिट्टी होने से प्रियांश धंस गया। बाद में पिता मौके से भाग गया। लोग दौड़कर आए और प्रियांशु को निकाला, तब तक उसकी जान चली गई।