स्कूल मॉनीटरिंग में अनियमितता: पिछोर BEO को पद से हटाया

Bhopal Samachar
पिछोर। स्कूल मॉनीटरिंग में लापरवाही बरतना पिछोर बीईओ को महंगा पड़ गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने उनकी अनियमितता और लापरवाही के चलते कार्रवाई का प्रस्ताव कलेक्टर को दिया जिस पर उन्हें पद से हटाने की कार्रवाई की गई है।

दरअसल 18 अक्टूबर को जब आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत स्कूलों का निरीक्षण किया तो वहां अनियमितताएं मिलीं थी। इसी तरह जब जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने 23 अक्टूबर को निरीक्षण किया तो स्कूल में न केवल छात्र संख्या बेहद कम थी वरन छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा भी नहीं दी जा रही थी।

इसका कारण जाना तो पाया कि बीईओ पिछोर धर्मेंद्र कुमार पटेरिया द्वारा स्कूलों की मॉनीटरिंग बेहतर ढंग से नहीं की जा रही थी। इसके चलते उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए डीईओ ने कलेक्टर को जांच रिपोर्ट दी और कलेक्टर अनुग्रहा पी ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी को बीईओ पद के दायित्व से मुक्त करने के निर्देश दिए। जबकि सतीश कुमार गुप्ता, व्याख्याता शाउमावि पिछोर को आगामी आदेश तक व्यवस्था प्रभार सौंपा गया है।
G-W2F7VGPV5M