बैराड मंत्री में माल तुलाई से गुस्साए किसानों ने किया चक्काजाम | Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड़। कृषि उपज मंडी बैराड़ में किसानों की फसल को तौलने वाले तुलावटी व हम्मालों ने तौलने की दरों में बढ़ोत्तरी को लेकर काम बंद कर दिया। जिसकी बजह से बैराड़ मंडी में किसानों की फसलों की तुलाई नहीं हो सकी। जिसकी बजह से किसानों मंडी में फसल तुलवाने के लिए घंटों खड़ा रहना पड़ा।

लगभग 1 बजे तक मंडी फसल तुलने का इंतजार करने के बाद किसानों का पारा गरम हुआ और उन्होंने बैराड़ मोहना रोड़ पर पहुंचकर चक्का जाम कर दिया। किसानों के चक्का जाम को देखकर प्रशासन हरकत में आया और मंडी सचिव सहित तहसीलदार रामनिवास धाकड़ व बैराड़ टीआई विजय पाल जाट चक्का जाम कर रहे किसानों के पास पहुंचे और उनको करीब दो घंटे की समझाईश के बाद जाम खोला गया। तत्पश्चात बैराड़ कृषि उपज मंडी में किसानों की फसलों की तुलाई हो सकी। 
G-W2F7VGPV5M