खेत में बनी बाबडी में गिरी नीलगाय, 3 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर निकाला

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम गोरा कस्बा से आ रही है। जहां आज सुबह ग्रामीणों को एक बाबडी में नीलगाय पडी दिखाई दी। तत्काल ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना खेत मालिक को दी। खेत मालिक मौके पर पहुंचे और उक्त मामले की सूचना फोरेस्ट की टीम को दी। फोरेस्ट की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर बमुश्किल गाय को बाबडी से निकाला।

जानकारी के अनुसार ग्राम गोरा कस्बा मैं स्थित जयपाल जाट के खेत में आज एक नीलगाय भागती हुई आई और अचानक से खेत में बनी बावड़ी में जा गिरी। उसके बाद नीलगाय ने खेत से निकलने का भरसक प्रयास किया। परंतु गाय खेत से नहीं निकल पाई। गाय हर बार सीढियों के जरिए उपर आने का प्रयास करती रही। परंतु वह हर बार विफल रही। उसके बाद इस मामले की सूचना खेत मालिक ने वन विभाग को दी तब मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने 3 घंटे की मशक्कत करके नीलगाय को सुरक्षित बाहर निकाला। फोरेस्ट की टीम उक्त नीलगाय को अपने साथ उपचार के लिए ले गई। जहां उपचार के बाद इस गाय को जंगल में छोडा जाएगा। 
G-W2F7VGPV5M