बेटी ने अपने पिता के खिलाफ 181 पर लगाया फोन,कहा मेरी शादी करना चाहते हैं रूकवाओ

Bhopal Samachar

शिवपुरी। घर वाले मेंरी नाबालिग अवस्था में शादी करने की तैयारी कर रहे है। ऐसा एक शिकायत भरा कॉल ब्लॉक की एक किशोरी ने 181 पर किया। इस शिकायत पर महिला एंव बाल विकास विभाग के अधिकारी बुधवार को ब्लॉक के एक गांव पहुंचे।
लड़की व उसके माता-पिता से बातचीत की। परिजन और युवती को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बताया जा रहा हैं कि अभी लडकी की उम्र 17 साल हैं।  

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अजय खेमरिया ने बताया कि बच्ची का कहना था कि वह आगे पढ़ना चाहती है, लेकिन कम उम्र में घर वाले शादी करने की कोशिश कर रहे हैं। पूछने पर पिता ने बताया कि कम उम्र में बच्ची की शादी करने का कोई इरादा नहीं। बेटी को अपनी शादी को लेकर गलतफहमी हो गई। शादी निर्धारित उम्र के बाद ही करते, इसी को लेकर सगाई-संबंध के लिए बातचीत चल रही थी।

किशोरी के पिता ने बाल कल्याण समिति के समक्ष लिखित में आवेदन दिया कि वह 18 साल की उम्र से पहले बेटी की शादी नहीं करेगा। इसी शर्त के बाद किशोरी को उसके माता-पिता केस साथ खुशी-खुशी घर रवाना कर दिया है।

Virus-free. www.avg.com
G-W2F7VGPV5M