अब डेयरी संचालको का बहार से दूध लाकर बेचेंने का प्लान, प्रशासन से मांगेंगे अनुमति | Shivpuri News

Bhopal Samachar

शिवपुरी। दूधियो की हडताल खत्म हो चुकी हैं,लेकिन वे डेयरी संचालको को दूध नही दे रहे है। हड़ताल खत्म होने के दूसरे दिन दूधियों ने शहर में लोगों को 37 रुपए लीटर में दूध बेचा। साथ ही हलवाई और मिठाई विक्रेताओं को भी 37 रुपए में दूध बेचना शुरू कर दिया है।

वहीं डेयरी संचालक अभी भी अपनी बात पर अड़े हैं। डेयरी संचालकों ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हम बाहर से दूध लाकर बेचेंगे। इसके लिए प्रशासन से अनुमति मांगी।

डेयरी संचालकों का अभी भी यही कहना है कि हम दूधियों को 37 रुपए रेट देने तैयार हैं। लेकिन दूधियों के दो रुपए बढ़ाने के बाद जनता को 40 नहीं बल्कि 42 रुपए में दूध बेचेंगे। इस बात से प्रशासन और शहर की जनता सहमत नहीं है। इसलिए दूधियों का तर्क है कि वे बाहर से सस्ता दूध लाएंगे और डेयरियों से 40 रुपए में ही देंगे।

लेकिन यह दूध कहां से आएगा, इसको लेकर दूधियों ने खुलासा नहीं किया है। यदि दूधियों को प्रशासन अनुमति दे देता है तो दूध ज्यादा मात्रा में आना शुरू हो जाएगा। खुला दूध बेचने को लेकर दूधिए और डेयरी संचालकों में होड़ सी मच जाएगी। विवाद की स्थिति भी निर्मित हो सकती है। हालांकि ऐसे में जनता को सस्ता और अच्छा दूध मिलने की उम्मीद बढ़ जाएगी।


Virus-free. www.avg.com