शिवपुरी|पोहरी-शिवपुरी रोड पर बीलारा गांव के पास यात्री बस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है।
अभयसिंह पुत्र जगदीश सिंह जाटव निवासी बीलारा रविवार की शाम मजदूरी करके शिवपुरी से वापस गांव लौट रहा था। पोहरी-शिवपुरी रोड पर शाम करीब 7.15 बजे सिद्ध बाबा के स्थान के पास सामने से आ रही न्यू बालाजी बस ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि अभय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उसे जिला अस्पताल शिवपुरी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक शिवपुरी से मजदूरी करके लौट रहा था।
अभयसिंह पुत्र जगदीश सिंह जाटव निवासी बीलारा रविवार की शाम मजदूरी करके शिवपुरी से वापस गांव लौट रहा था। पोहरी-शिवपुरी रोड पर शाम करीब 7.15 बजे सिद्ध बाबा के स्थान के पास सामने से आ रही न्यू बालाजी बस ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि अभय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उसे जिला अस्पताल शिवपुरी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक शिवपुरी से मजदूरी करके लौट रहा था।