शिवपुरी। ग्वालियर के मुरार से चोरी का सामान खरीदने वाले ज्वैलर्स को शिवपुरी जिले की रन्नौद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रन्नौद व तेंदुआ थाना पुलिस ने रन्नौद में हुई चोरी के मामले में आरोपी को पकड़ा है। आरोपी ने चोरी के गहने खरीदे थे और खुलासे के बाद फरार चल रहा था।
रन्नौद थाना प्रभारी केएन शर्मा और तेंदुआ थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने चोरी के गहने खरीदने वाले ज्वैलर्स को शनिवार की रात ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 31 अगस्त 2019 को रन्नौद में जयकुमार जैन और रोहित बोहरे पुत्र विजय के घर से अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बाद में पुलिस सीसीटीवी कैमरों में कैद बोलेरो के आधार पर बदमाशों तक पहुंची।
आरोपी दलवीर गुर्जर निवासी भिंड और भूपेंद्र गुर्जर निवासी ग्वालियर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने चुराए गहने कुच्चन उर्फ सतेंद्र सोनी निवासी मुरार ग्वालियर को बेचे हैं। खुलासे के बाद आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी सतेंद्र सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से सोने के हार, जंजीर और करधौनी बरामद कर ली है।
रन्नौद थाना प्रभारी केएन शर्मा और तेंदुआ थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने चोरी के गहने खरीदने वाले ज्वैलर्स को शनिवार की रात ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 31 अगस्त 2019 को रन्नौद में जयकुमार जैन और रोहित बोहरे पुत्र विजय के घर से अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बाद में पुलिस सीसीटीवी कैमरों में कैद बोलेरो के आधार पर बदमाशों तक पहुंची।
आरोपी दलवीर गुर्जर निवासी भिंड और भूपेंद्र गुर्जर निवासी ग्वालियर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने चुराए गहने कुच्चन उर्फ सतेंद्र सोनी निवासी मुरार ग्वालियर को बेचे हैं। खुलासे के बाद आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी सतेंद्र सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से सोने के हार, जंजीर और करधौनी बरामद कर ली है।