बिना देखे ही मरीज को मृत घोषित करने वाले डॉक्टर का निलबंन का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में, सिर्फ जांच के आदेश | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पिछले 24 घंटे से शिवपुरी के अस्पताल का शव की सुध नही लेने का मामला छाया रहा हैं। शिवपुरी के फक्कड कॉलोनी में निवास करने वाले बालचंद्र लोधी ने बीमारी के दौरान शिवपुरी के जिला अस्पताल में दम तोड दिया। वार्ड में उपस्थित स्टाफ ने शव की सुध नही ली,इस कारण उसकी आंखो में चिटिंया लग गई।

इस मामले को शिवपुरी की मीडिया ने प्रमुखता से उठाया। इस मामले में कलेक्टर शिवपुरी अनुग्रह पी ने सिविल सर्जन पीके खरे सहित 5 पर कार्रवाई कर दी,ओर इस मामले के प्रमुख दोषी डॉ दिनेश राजपूत की निलबंन का कार्यवाही का प्रस्ताव कमिश्नर को भेज दिया था।

इस मामले में खबर आ रही हैं कि कमिश्नर एमबी ओझा ने डॉ दिनेश राजपूत के निलबंन का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में डालते हुए जांच के आदेश कर दिए हैं। कमिश्नर का कहना हैं कि ड्यूटी डॉक्टर की जांच होगी उसके बाद कोई कार्यवाही होगी। डाक्टर राजपूत पर आरोप हैं कि उन्होने मरीज की बिना नब्ज देखे ही बिना ही मृत घोषित कर दिया और उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया।