करैरा। करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम काली पहाडी में 4 माह पूर्व एक दलित युवक पर प्राण घातक हमाला करने वाले हमलावर अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नही आए हैं। वह पीडित का जान से मारने की धमकी देते हुए बैखोफ घूम रहे है। इस मामले में पीडित ने एसपी शिवपुरी से न्याय की गुहार लगा चुका हैं लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही हुई। आज फिर पीडित ने इस मामले में अपने न्याय की गुहार एसपी शिवपुरी से लगाई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 जून 2019 को काली पहाडी निवासी महेश जाटव पुत्र शिवदयाल जाटव पर अमित लखेरा,पवन गुप्ता और उसके साथिया ने कटटे से फायर कर जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले में महेश जाटव बाल-बाल बच गया। इस मामले में करैरा पुलिस ने हत्या के प्रयास और एससीएसटी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया।
मामला कायम होने के बाद पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार नही किया,इस कारण आरोपी दलित पीडित पर राजीनामे का दबाब बना रहे हैं। इस सम्बंध में हाईकोर्ट भी हमलावरो की गिरफ्तारी के आदेश जारी कर चुका हैं। महेश जाटव का आरोप हैं कि पुलिस न्यायालय के आदेश को भी जांच की बात कहकर ठंडे बस्ते में डाल रही हैं। पीडित ने इस संबंध में हर स्तर पर शिकायत की हैं लेकिन उसकी कही सुनवाई नही हो रही हैं।