सिंधिया का दौरा: कार्यकर्ता को निराशा हाथ लगी इस दौर से,डर के मारे कह नही सके मन की बात | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। ग्वालियर चंबल संभाग के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे में ग्वालियर से लेकर भिंड, मुरैना और श्योपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनसे शिकायत की कि इस सरकार में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। एक कार्यकर्ता ने कहा कि इससे अच्छी तो भाजपा सरकार थी। भाजपा सरकार में विपक्ष में होने के बाद भी हमारे काम हो जाते थे।

सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को ढांढस बंधाते हुए कहा कि अगर मेरी सरकार भी आपकी बात नहीं सुनेगी तो मैं आपकी आवाज बनूंगा। ग्वालियर में लगभग एक सैंकड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के समक्ष अपना दुखड़ा रोया।

 शिवपुरी में भी कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के रवैये और सिंधिया समर्थक मंत्रियों की शिकायत करने के लिए सिंधिया के पास पहुंचे, लेकिन सिंधिया के रूख को देखते हुए उनकी हिम्मत नहीं हुई और वह चाहते हुए भी शिकायत नहीं कर सके।

युवक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामकुमार शर्मा ने बताया कि बॉम्बे कोठी पर वह तथा कई अन्य नेता सिंधिया जी से मिलने और उन्हें अपने मन की पीड़ा से अवगत कराने के लिए गए थे, लेकिन महाराज ने किसी से बातचीत नहीं की और किसी कार्यकर्ता की तरफ देखा भी नहीं। ऐसा लगा कि वह कार्यकर्ताओं से नाराज हैं ऐसी स्थिति में हमारी हिम्मत नहीं हुई कि उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करा सकें।


सिंधिया के  दौरे में शिवपुरी में कांग्रेस  कार्यकर्ताओं को निराशा हाथ लगी। इस दौरे में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सिंधिया से मिलने के लिए बॉम्बे कोठी पहुंचे थे, लेकिन सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को तवज्जो ंनहीं दी जिससे उनमें निराशा देखी गई। नीचे मुंह कर सिंधिया कार्यकर्ताओं की माला तो पहनते रहे, लेकिन उन्होंने न तो किसी कार्यकर्ता से बातचीत की और न ही उसकी तरफ मुस्कुराकर देखा जिससे कार्यकर्ताओं की उनसे अपनी बात कहने की हिम्मत ही नहीं हुई।

हार के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार मानते हैं सिंधिया?

गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी  ज्योतिरादित्य सिंधिया की अप्रत्याशित पराजय की कसक और पीड़ा आज भी सिंधिया के मन मे है और उन्होंने बड़ी साफगोई से इसे अपने दौरे में व्यक्त भी किया।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से मेरे दिल के रिश्ते हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव के जो परिणाम आए हैं उससे मुझे ठेस भी पहुंची है। 

स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मानना है कि सिंधिया अपनी पराजय के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अधिक जिम्मेदार मानते हैं। शायद वह समझते हैं कि यदि कार्यकर्ता ठीक ढंग से काम करते तो उनकी पराजय नहीं होती।

कांग्रेस नेता रामकुमार शर्मा कहते हैं कि सिंधिया जी की शिकायत अपनी जगह सही है। संभव है कार्यकर्ताओं की मेहनत में कुछ न कुछ कमी रही हो, लेकिन वह यह भी कहते हैं कि स्थानीय कार्यकर्ताओं से अधिक चुनाव में बाहर  से आए प्रभारी जिम्मेदार हैं।

उनके अनुसार लोकसभा चुनाव में वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का शिवपुरी आगमन हुआ था और उनके रोड़ शो के लिए स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाहर से आए प्रभारी उन्हें सीधे स्टेडियम ले गए। श्री शर्मा को आशा है कि अंतत: सिंधिया जी की कार्यकर्ताओं से शिकायत दूर होगी और फिर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को महत्व मिलने लगेगा।