कोलारस। दीपावली का पर्व आने में कुछ दिन बाकी हैं दीपावली के त्योहार के चलते कोलारस नगर में आतिशबाज आतिशबाजी बनाने में जुटे हुए हैं कोलारस नगर के सदर बाजार में आतिशबाजी का निर्माण करने वाले लोगों द्वारा अपने गोदामों मकानों दुकानों में बारूद रखा हुआ है कोलारस नगर में बीते वर्ष धमाका भी हो चुका हैं।
इससे किसी को नुकसान तो नहीं हुआ था इसी तरह कोलारस की एपोच रोड धर्मशाला मंदिर के पास में एक कबाड़ी की दुकान में भी विस्फोट हुआ था जिसमे एक 2 बच्चे घायल हुय थे बीते दिनों शिवपुरी में अधिक मात्रा में आतिशबाजी पकड़ी गई यदि ऐसी ही कार्रवाई कोलारस में भी की जाए तो अवैध रूप से रखी बारूद जप्त हो सकती हैं।
कोलारस नगर के सदर बाजार में एक मोहल्ले से लेकर एपोच रोड पर अधिकांश घरों में आतिशबाजी बनाई जा रही है जिसके चलते अवैध बारूद रखी हुई है यदि कोई घटना हादसा हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा पहले भी अनेक बार छोटी मोटी घटनाएं घट चुकी हैं और कोलारस नगर आज भी बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन कोलारस नगर में छापामार कार्रवाई करें तो भारी मात्रा में बारूद जप्त हो सकता है