स्वच्छता अभियान: Add SP कंवर ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर रोड के गड्डे भरे

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज श्रमदान कार्यक्रम के तहत जिले के सभी थाना, चैकियों तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस कण्ट्रोल रूम, पुलिस लाइन परिसर में स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम चलाकर पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई की गई।

शिवपुरी जिले के पुलिस महकमे ने एक साथ मिलजुल कर स्वछता को लेकर सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने हाथो मे फाबडा, बैलचा लेकर थाना परिसर मे साफ सफाई  की। जिसमें जिले के पूरे महकमे ने स्वछता कार्यक्रम में बढचढ कर हिस्सा लिया, जिला के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रविवार को जिला के सभी पुलिस परिसरों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए श्रमदान किया।

कार्यक्रम के तहत जिले के सभी थाना, चैकियों, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस कण्ट्रोल रूम एवं पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई करने तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए श्रमदान किया गया। जिसमें पेड़ों के सूखे पत्ते, झाडियां, बेकार की घांस व कूड़ा-कचरा को हटाकर साफ-सफाई की ।

थाना यातायात द्वारा हाईवे मार्ग पर बड़े-बड़े गड्डों को भरवाया गया

18 बटालियन से वायपास मार्ग पर सड़क पर बारिश के कारण के बड़े-बड़े गड्डे बन गये थे जिससे जाम की स्थिति निर्मित होती रहती थी एवं कोई दुर्घटना घटित होने की संभावनायें ज्यादा रहती थी, थाना यातायात पुलिस टीम द्वारा श्रमदान कर उक्त गड्डों को भरवाया गया। जिसमें अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर, थाना प्रभारी सूबेदार रणवीर सिंह यादव सहित थाना यातायात की पूरी पुलिस टीम द्वारा सड़क के गड्डों को भरा गया।
G-W2F7VGPV5M