कोतवाली पुलिस ने पकडे रैत से भरे तीन अवैध डंपर तो पिछोर पुलिस ने अवैध शराब से भरी जायलों पकडी | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेंद्र सिंह कंवर मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बादाम सिंह यादव द्वारा रेत के अवैध उत्खनन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा ग्वालियर नाके से अवैध रेत भरकर आ रहे डम्फर क्रमांक एमपी 07 जीए 4395, एमपी 33 एच ए 3600,  एमपी 30 एच 0457 को पकड़कर जप्त कर अग्रिम कार्रवाई करने हेतु खनिज विभाग को सूचना दी गई।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, सूबेदार रणवीर यादव, उनि. अरविंद छारी, उनि. राघवेंद्र सिंह यादव,उनि. कुलदीप सिंह, सउनि. रामचंद्र शर्मा सउनि. आबिद खान एवं आरक्षक नरेश, देवेंद्र,रामजीलाल पाराशर एवं शरद यादव की सराहनीय भूमिका रही।

दूसरी घटना में थाना प्रभारी पिछोर निरी. अजय भार्गव को अवैध शराब के परिवहन एवं  बिक्री की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई। सूचना पर से थाना प्रभारी पिछोर द्वारा एसडीओपी पिछोर श्री रत्नेश तोमर के मार्गदर्शन में दो पुलिस टीमों का गठन किया,

संजीव पंवार के नेत्रत्व में पहली पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया, पहली पुलिस टीम द्वारा ग्राम रमपुरा में चेकिंग लगाई, चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक जायलो कार क्रमांक यूपी 93 डब्लू 7122 आते दिखे जिसे रोककर पुलिस टीम की मदद से तलाशी ली गई तो उसमें से  8 पेटी देशी प्लेन शराब  कीमत 24000 रू एवं दो  जीबी कंपनी के मोबाइल, नगदी 12900 रू एवं एक जायलो कार क्रमांक यूपी 93 डब्लू 7122 कुल मसूरका  436900 रू का आरोपी संजीव पुत्र हजरत लोधी उम्र 37 साल निवासी ग्राम सिरसोना थाना करैेरा हाल नगर पालिका के पीछे पिछोर के कब्जे से जप्त किया गया ।

दूसरी पुलिस टीम  उनि. प्रियंका पाराशर के नेतृत्व में  मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना हुई, पुलिस टीम द्वारा मरघट खाने के पास नगदेश्वर जाने वाले कच्चे रास्ते से आरोपी सौरभ पुत्र राजेंद्र  शर्मा निवासी संकट मोचन कॉलोनी पिछोर  के कब्जे से  60 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमत 6000 जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना पिछोर में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
G-W2F7VGPV5M