परिवार परामर्श: पति ने पत्नि को दी स्कूल और ट्यूशन पढाने की अनुमति और हो गया राजीनामा | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में रविवार को आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र के शिविर में कुल 12 प्रकरण लाए गए जिनमें 6प्रकरणों में केवल एक पक्ष उपस्थित हुआ वहीं 3 प्रकरण में दोनों ही पक्ष अनुपस्थित रहे। इस प्रकार कुल 3 प्रकरणों में परामर्श किया गया जिनमें 2 प्रकरणों में राजीनामा हुआ ।

ग्वालियर जॉन के आईजी राजाबाबू सिंह के कुशल मार्गदर्शन और शिवपुरी पुलिस कप्तान राजेश सिंह चंदेल की पहल और निर्देशन में चलाए जा रहे परिवार परामर्श के शिविरों में  आपसी समझौतों कराकर परिवारों को टूटने से बचाने का अनुकर्णीय काम जिला पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र के द्वारा किया जा रहा है। इसीक्रम में आयोजित रविवार के शिविर में 2 प्रकरणों का में राजीनामा हो गया।

ग्वालियर निवासी शफीक का शिवपुरी निवासी उसकी पत्नी शमा से विवाद चल रहा था शमा एमए तक शिक्षित हैं जबकि उसका पति पंप ऑपरेटर के साथ-साथ वाहन का काम भी देखता हैं। विगत एक माह से उसकी पत्नी अपने 6 वर्षीय बेटे के साथ शिवपुरी अपने मायके में रह रही थी। इसकी समस्या यह थी एक तो पति खर्चा नहीं देता दूसरा वह प्राइवेट स्कूल की नौकरी छुड़वादी साथ ही घर पर ट्यूशन नहीं करने दे रहा था जबकि घर में आर्थित तंगी थी।  

इस प्रकरण में काउन्सलरों के साथ स्वयं पुलिस अधीक्षक  राजेश सिंह और एडिशनल एसपी गजेन्द्र कवर भी बैठे। दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह और काउन्सलरों ने पति-पत्नि दोनों को समझाईश दी और दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया।  दोनों पति पत्नी एक साथ वहां से गए इस मामले में यह तय किया गया कि पति प्रतिमाह 10 तारीख को घर खर्च हेतु 8 हजार रूपए पत्नि को देगा। अपनी पत्नी की स्कूल में नौकरी करने और ट्यूशन करने घर पर ट्यूशन करने पर रोक नहीं लगाएगा। इस प्रकरण में यह भी पाया गया कि 1 माह बाद दोनों पति-पत्नी परिवार परामर्श केंद्र में पेश होंगे ताकि सदस्यगण उनकी स्थिति का आकलन कर सकें।

एक अन्य प्रकरण में करैरा थाना क्षेत्र के रामनगर गदाई गांव के  24 वर्षीय लड़का राजू का विवाह करई बांशगढ़ में सीमा के साथ 1 साल पूर्व हुआ था लड़का प्राइवेट नौकरी करता था और अभी कुछ समय से वह गांव में ही खेती-बाड़ी देख रहा है। विगत 3 माह से लड़की अपने मायके रह रही थी और इसमें लड़के से लड़की कोई समस्या नहीं थी बल्कि लड़की की जगह लड़की की माँ यानि समधिन का लड़के के पिता यानि समधी से  विवाद था जिसके कारण पत्नी 3 माह से अलग रह रही थी। परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों की समझाइश के बाद पति पत्नी के साथ  वहां पर मौजूद समधी और समधन में भी सुलह कराई गई और उक्त राजीनामा हो गया।

इस शिविर में  एसपी राजेश सिंह चंदेल,एडी एस पी गजेंद्र कंवर,जिला संयोजक आलोक एम इंदौरिया, महिला थानाप्रभारी अनीता मिश्रा,सब इंस्पेक्टर प्रियंका जैन  भरत अग्रवाल,  समीर गांधी, संतोष शिवहरे, राहुल गंगवाल, हरवीर सिंह चौहान, राकेश शर्मा, महिपाल अरोरा, डॉ. इकबाल खांन, आनंदिता गांधी,  श्वेता गंगवाल, श्रीमती उमा मिश्रा, डॉक्टर खुशी खान, किरण अशोक ठाकुर, रवजोत ओझा, सहित महिला सेल का स्टाफ मौजूद था।