शिवपुरी। सुरवाया पुलिस ने बीते सोमवार की रात को ग्राम करई डाडा क्षेत्र में स्थित पप्पूू ढाबे पर रखे ट्रक से डीजल चुराने वाले दो चोर आबिद पुत्र रफीक खान, जावेद पुत्र भूरा खान निवासी जैन मंदिर के पास पिंजारा सैनी मक्सी जिला शाजापुर को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने 14 हजार रूपए कीमत का 200 लीटर डीजल जप्त किया है।
जानकारी के अनुसार झारखण्ड राज्य के हजीरा बाग जिले का निवासी राजू पुत्र सुरेश यादव 2 सितम्बर को रात्रि में सुरवाया पर स्थित पप्पू ढाबे पर ट्रक खड़ा कर खाना खाने रूका था। जहां खाना खाने के बाद वह खटिया पर लेट गया और उसकी नींद लग गई। इसी दौरान उसे वहां मौजूद चौकीदार कल्ला ने बताया कि उसके ट्रक में पाइप डालकर दो व्यक्ति डीजल निकालकर एक ट्रक में ले जा रहे हैं।
चौकीदार द्वारा बताए जाने पर राजू ने उक्त लोगों का पीछा किया, लेकिन वह भाग गए। बाद में उसने थाने पहुंचकर डीजल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत कायमी कर ली और जब मामले की छानबीन की तो उक्त चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिन्होंने अपने नाम आबिद पुत्र रफीक खान और जावेद पुत्र भूरा खान बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के नाम FIR में जोड़़ दिए हैं और चोरों के पास से चुराया गया डीजल भी बरामद कर लिया है।
