MRP से अधिक रेट पर किसानों को खाद बेचने वाली फर्म का लायसेंस संस्पैंड | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने बुधवार को विकासखण्ड नरवर में मैसर्स जगन्नाथ मदनलाल धुवाई दरवाजा नरवर के प्रतिष्ठान का औचक निरीक्षण किया। कुछ दिनों से किसानों द्वारा फोन पर यह सूचना दी जा रही थी कि नरवर में उर्वरक विक्रेताओं द्वारा यूरिया का वितरण निर्धारित दर से अधिक दर पर किया जा रहा है।

जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए उपसंचालक कृषि विभाग ने निरीक्षण कर व्यवस्थाए देखी। निरीक्षण के दौरान किसानों द्वारा लिखित में आवेदन दिया गया। निरीक्षण के दौरान कमी दिखाई देने पर तत्काल कार्यवाही भी की गई।

कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि मैसर्स जगन्नाथ मदनलाल धुवाई दरवाजा नरवर को जारी की गई अनुज्ञप्ति को उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खण्ड 31 के तहत निलंबित किया गया है। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में विकासखण्ड नरवर के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जे.एस.तोमर की एक वेतन वृद्धि भी रोकी गई हैं।  
G-W2F7VGPV5M