गोदाम से गायब सरसो-गेंहू की बोरिया बरामद, आरोपी भी गिरफ्तार | kolaras News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोलारस में बीते 11 सितंबर को कोलारस के व्यापारी रिषभ कुमार जैन निवासी एबी रोड के कुम्हरौआ रोड स्थित निजी गोदाम में रखी गेंहू और सरसो की लगभग 250 बोरियो को गोदाम का ताला तोडकर अज्ञात चोर भर कर ले गए।

कोलारस पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 328/19 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लेकर अज्ञात आरोपियों एवं चोरी के माल की पतारसी शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया, उक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कोलारस से आरोपी संदेही किशन पुत्र भरोसीलाल कुशवाह उम्र 28 साल, रवि एवं राजू पुत्रगण पप्पू उर्फ श्रीकिशन कुशवाह निवासीगण कोलारस को दबोचकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई, तो उन्होने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 139 कट्टे गेहूं एवं 75 बोरी सरसों कीमती 3 लाख 50 हजार रू के बरामद किये।

उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम थाना प्रभारी कोलारस निरी. सतीश चौहान, उनि. शिखा तिवारी, प्रआर. बृजेश दुबे, प्रआर. नबल सिंह, आर. नरेश दुबे, आर ध्रव दुबे, आर. प्रभजोत सिंह, आर. दीनू रघुवंशी, आर. अनिल जादौन, आर. दिलीप सिंह एवं आर. चा. रामकिशन की सराहनीय भूमिका रही।