RTO का काम कर रहे है यातायात प्रभारी,आखिर RTO मैडम किस बात की सैलरी ले रही है

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शहर के यातायात थाने से आ रही है। जहां आज यातायात थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने स्कूली बाहनों की चैकिंग की। इस चैकिंग के दौरान एक मैजिक,आपे और एक बस पर कार्यवाही की है। बताया जा रहा हैं कि इन वहानो मे अपनी क्षमता से कई गुना सावारी भरी थी।

जानकारी के अनुसार शहर के यातायात प्रभारी रणवीर सिंह ने आज स्कूली बसो और अन्य वाहन चैंकिग का अभियान चलाया। इस अभियान में सेट चाल्स स्कूल की बस एमपी 33 पी 0528 23 को रोका,उक्त बस को चालक बलवीर रावत चला रहा था। यह बस 34 सीटर थी इस बस में 58 बच्चे बैठे मिले।

वही एक आपे क्रंमाक को एमपी 33 आर 2827 को रोका गया इस आपे 3 सीटर पास था इस आपे को अमर सिंह गुर्जर चला रहा था। इस आपे में 15 सवारी ठूसी मिली। इस आपे ट्रेक्सी में अपनी क्षमता से 5 गुना सवारी देख पुलिसकर्मी और मीडिया कर्मी देख कर हैरान हो गए।  

Virus-free. www.avg.com