खतौरा की महिला शिक्षक चेन स्नेचिंग का शिकार, तीन संदिग्ध पकड़े | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग से आ रही हैं कि इंदार थाना क्षेत्र के खतौरा कस्बे में सरकारी स्कूल की शिक्षिका के गले से चार बदमाशों ने आकर झपट्टा मारकर सोने की चैन खींची और भाग खड़े हुए। दूसरे दिन पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया है जिनसे पूछताछ चल रही है।

दोमनिका (52) पत्नी रंजीत तिर्की खतौरा के सरकारी स्कूल में पदस्थ हैं। मंगलवार को दिन में 11 बजे बारिश हो रही थी और दोमनिका स्कूल जा रहीं थीं। तभी चार युवक चेहरा ढककर पीछे से आए और गले में अचानक झपट्टा मारकर एक तौला सोने की चेन लेकर भाग गए।

शिक्षिका ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इंदार थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया। बाद में पुलिस ने संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ शुरू की। बताया जा रहा है कि तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया और मामले को लेकर पूछताछ चल रही है।