15 गांवों में पसरा अंधेरा,चोर चुरा ले गए डीपी का तेल,मामला दर्ज | Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। इन दिनों पूरे जिले में चोरों ने आंतक बरफाया हुआ है। आदमी अपने घर में सुरक्षित नहीं है। लगातार हो रही चोरी और लूट की बारदातों से पूरा जिला थर्राया हुआ है। पुलिस अपनी नाकामी छुपाने पीडितों को ही परेशान कर रही है। इसी के चलते अब हालात यह हो गए है कि पूरे जिले में चोर कही भी चोरी सहित लूट की बारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते है। परंतु पुलिस इन चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है।

मामला जिले के पोहरी क्षेत्र का है। जहां एक साथ अब 15 गांव अंधेरे में डूब गए है। उसका कारण है कि यहां रखे लगभग 15 ट्रांसफामरों को निशाना बनाते हुए चोरों ने लगभग 2250 लीटर तेल चोरी कर लिया है। इसकी कीमत लगभग साढे 4 लाख रूपए आंकी जा रही है।

बिजली कंपनी के सहायक प्रबंधक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पोहरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सहायक प्रबंधक का कहना है कि बाहूखेड़ी, रानीपुरा, परिच्छा, सरजापुर, अगर्रा का मौजा आदि सहित करीब 15 गांवों में रखे ट्रांसफार्मरों से अज्ञात चोर तेल चुराकर ले गए हैं। तेल चोरी की घटनाएं 1 जनवरी 2018 से लेकर 7 सितंबर 2019 तक अंजाम दी गईं हैं। एक लीटर तेल की कीमत करीब दो सौ रुपए रहती है। इस लिहाज से 2250 लीटर तेल की कीमत करीब 4.50 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मुकदमा पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।

G-W2F7VGPV5M