बैंक मैनेजर के खाते उड़ गए 11 हजार, आम आदमी कैसे बचे | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। इन दिनो पूरे देश में फर्जी कॉल के माध्यम से ठग लोगों के खातों में डकैती डाल रहे है। इन ठगों के मोबाईन नंबर परिवर्तित रहते है जिसके चलते पुलिस इन तक नहीं पहुंच पा रही है। बैंक के अधिकारी लगातार पब्लिक को इन ठगों से बचाने के लिए कैंप लगाकर जागरूक कर रहे है। परंतु आज तो हालात यह हो गई इन ठगों ने बैंक के ही मैनेजर को नहीं छोडा और उसे निशाना बनाते हुए उसके खाते से 11 हजार रूपए की शॉपिंग कर ली। इस बात की भनक बैंक मेनेजर को रात्रि में उस समय लगी जब उसके मोबाईल पर पैमेंट निकलने का एसएमएस आया।

जानकारी के अनुसार सुनील कुमार सक्सैना पुत्र नंदकुमार सक्सैना उम्र 60 साल निवासी आर्य समाज रोड शिवपुरी अभी हाल में बैंक आफ बडौदा की होसंगाबाद शाखा में मैनेजर के पद पर पदस्थ है। बीते रोज सुनील कुमार अपने घर आया हुआ था। उसने अपने खाते से एटीएम के माध्यम से रूपए निकाले। उसके बाद उसके खाते में 11 हजार रूपए बचे। जिन्हें अज्ञात आरोपी ने आॅॅनलाईन शॉपिंग कर गायब कर दिया। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना कोतवाली में की। जहां पुलिस ने पीडित बैंक मैनेजर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धौखाधडी की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। 
G-W2F7VGPV5M