आज शहर का संडे होगा फन डे ,बारिश कम फिर भी उफनी सिंध खोले गए मड़ीखेड़ा के गेट | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। अभी तक जिले में 67% बारिश हो चुकी हैं,पिछली साल सितंबर में जिले में 101% प्रतिशत बारिश हुई थी,लेकिन पिछले साल मडीखेडा के एक बार ही गेट खोले थे,लेकिन इस बार बारिश के कम होने के कारण भी मडीखेडा डेम के दूसरी बार गेट खोले गए है। शनिवार को 11.30 बजे चार गेट खोले, सिंध में ज्यादा पानी आ जाने से शाम 5.30 बजे 2 और खोले गए

बीते शनिवार को मडीखेडा के गेट खोले गए थें इस शनिवार को भी मडिखेडा डेम के गेट खोले गए हैं। आज संडे हैं शहर का संडें फंडे के रूप में मनने की उम्मीद है। आज शहर के सैला बडी संख्या में मौज मस्ती करने मडीखेडा डेम पहुचंने की उम्मीद हैं।

बारिश कम फिर भी इस कारण खुले मड़ीखेड़ा के गेट

बतायया जा रहा हैं कि गुना जिले में 24 घंटे में 50 मिमी बारिश दर्ज हुई है जबकि अशोकनगर जिले में भी शनिवार को अच्छी बारिश हुई है। जिससे सिंध नदी में उफान आ गया हैं। इस कारण सिंध पचावली के पुल के उपर से बह रही हैं। गुना जिले की कुल औसत बारिश 1050 मिमी है जिसमें से 1140 मिमी यानी 105% बारिश हो गई है। अशोकनगर जिले में भी औसत बारिश 92% का आंकड़ा पार कर गया है। 
G-W2F7VGPV5M