PM आवास योजना के नाम पर ठगी:अभी आवास फायनल नही पर 1 साल से किस्त जमा | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाने क्षेत्र से आ रही हैं कि पुरानी शिवपुरी में स्थित के तलैया मोहल्ला पुरानी शिवपुरी में रहने वाली एक महिला से एक लड़की ने प्रधानमंत्री आवास के नाम पर करीब 50 हजार रुपए ठग लिए हैं। बैंक में आवास की किश्तें जमा कराने के नाम पर एक साल से पैसे ऐंठती रही। पिछले दो सप्ताह से लड़की गायब हो गई है।

जानकारी के अनुसार रामवती (45) पत्नी स्वर्गीय हरज्ञान रजक निवासी तलैया मोहल्ला पुरानी शिवपुरी सोमवार को नगर पालिका दफ्तर पहुंची। महिला ने आरआई पूरन कुशवाह से अपने आवास के बारे में जानकारी मांगी। महिला का कहना है कि पड़ौस में रहने वाली लड़की रिजवाना ने उससे एक साल पहले आवास का फार्म भरवाया था।

फिर बैंक ले जाती रही और बाहर खड़ी करके रुपए ले जाकर अंदर किश्त जमा करने जाती थी। आरआई कुशवाह ने बताया कि किसी भी आवास की किश्त नहीं ली जा रहीं हैं। महिला रामवती ने संबंधित लड़की की पुलिस में भी शिकायत की है। लड़की पंद्रह दिनों से गायब है। 
G-W2F7VGPV5M