फिट इंडिया ‘‘दादा मेजर ध्यानचंद जी’’के जयंती पर साइकिल रैली एवं विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन

Bhopal Samachar
शिवपुरी। हाॅकी के जादूगर मेजर दादा ध्यानचन्द्र जी के जन्म दिन पर खेल और युवा कल्याण विभाग, म.प्र. शासन के तत्वाधान में जिला खेल परिसर में 29 अगस्त '' राष्ट्रीय खेल दिवस'' पर शासन के निर्देषों के अनुरूप स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर षिवपुरी में विभिन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस क्रम में प्रातः 7.30 बजे साईकल रैली का आयोजन किया गया। उक्त सायकल रैली जिला खेल परिसर से प्रारंभ होकर महल सराय, पुरानी षिवपुरी, नीलबड़ चैराहा, गुरूद्वारा चैक से राजेश्वरी रोड होते हुए पोलोग्राउण्ड से पुनः श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर पर समाप्त हुई।

इस रैली में एस.डीएम. षिवपुरी, अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अधीक्षक भू-अभिलेख, नगर के अनेक गणमान नागरिक, वरिष्ठ खिलाड़ी एवं खेल परिसर में विभिन्न खेलों में प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे, सैकड़ों बालक/बालिकाओं द्वारा इस रैली में भाग लिया गया। रैली को केन्द्रीय विद्यालय से सेवानिवृत्त खेल अधिकारी एवं षिवपुरी के वरिष्ठ खिलाड़ी शरद मिश्रा द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।  

प्रातः 10.00 मान. प्रधानमंत्री जी द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट के संबंध में दिये गये संदेश का सीधा प्रसारण उपस्थित खिलाड़ियों एवं नागरिकों के समक्ष श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर के पवेलियन पर किया गया।

खेल परिसर के नवनिर्मित एस्ट्रोटर्फ हाॅकी मैदान पर हाॅकी फीडर सेंटर, शिवपुरी एकादश के के बीच एक मैत्री मेच का आयोजन किया गया। जिसका परिणाम हाॅकी फीडर सेंटर की ए टीम विजेता, एवं हाॅकी फीडर सेंटर की बी टीम उप विजेता, रहीं। मैच श्रीमती गीता लखेरा, हाॅकी प्रषिक्षक की देख-रेख में किया गया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत  एच.पी. वर्मा, ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पुरूस्कार वितरित किये। एच.पी. वर्मा जी ने अपने उदबोधन में दादा ध्यानचन्द जी से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी,  एम.के. धौलपुरी जी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के उद्देष्य के संबंध में प्रकाष डाला एवं सभी उपस्थित खिलाड़ियों को किसी न किसी खेल में आवष्यक रूप से भाग लेने हेतु प्रेरित किया। अंत में श्रीमती गीता लखेरा, हाॅकी प्रषिक्षक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण युवा समन्वयक कमल सिंह बाथम द्वारा किया गया। 
G-W2F7VGPV5M