जिले में झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे, गर्मी से राहत | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। बीते 3 दिनों से झमाझम बारिश का दौर शुरूहुआ है बारिश होने से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं तो वही आम लोगों ने भी भीषण गर्मी से राहत पाली है अब मौसम सुहावना दिखाई दे रहा है कोलारस से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो रही है किसान जहां बारिश थमने का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं व्यापारियों द्वारा भी सोयाबीन से लेकर तरह-तरह के बीज की दुकानें सजा दी है और बाजार में अब रौनक दिखाई दे रही है किसान जहां बीज खाद की व्यवस्था में जुटगयाहै कोलारस से लेकर ग्रामीण अंचलों में मानसून की पहली बारिश शुरू हुई जो 3 दिनों से जारी है और झमाझम बारिश चल रही है।

नदियों से लेकर छोटे छोटे नालों में तक पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है खेतों में लबालब पानी भरा हुआ है किसान अब यह सोच रहे हैं कि बारिश का दौर थम जाए और हम बीज खेतों में बो दें उसके बाद चाह पानी कितना भी बरस जाए परंतु इस बार बारिश होने की भविष्यवाणी जहां पंडितों ने 7 जुलाई तक की है और यदि 7 जुलाई तक पानी खुला तो फिर 15 जुलाई तक ही बोनी हो पाएगी कुल मिलाकर मानसून की पहली बारिश अच्छी होने से जहां किसानों के चेहरे खिल होते हैं तो वहीं आम लोगों ने भी राहत की सांस ली है और व्यापारियों के चेहरों पर भी मुस्कान अलग ही दिखाई दे रही है और बारिश होने के बाद कोलारस के बाजारों में अलग ही रौनक नजर आ रही ।

बारिश से सड़को पर भरा पानी

कोलारस में बारिश होने के बाद सडक़ों पर तालाब जैसा नजारा दिखाई देने लगा है और सडक़ों पर पानी भर जाने से चारों ओर कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रही है जगतपुर से लेकर स्टेशन तक बनाई गई सडक़ में एसडीएम निवास से लेकर कोर्ट के पास में नारियां एवं पानी का निकास ना होने के चलते तालाब जैसा नजारा दिखाई दे रहा है इसके चलते जगह-जगह सडक़ में गड्ढे हो गए हैं और उन गड्ढों में बारिश होने पर पानी भर गया गंदा पानी भरा होने के चलते सडक़ पर कीचड़ ही कीचड़ दिखाई दे रही है और सडक़ पर से पैदल चलने वाले रहा गीतकीचड़ में से होकर जाने को विवश दिखाई दे रहे हैं।

लाखों की लागत से बनाई गई सडक़ ठेकेदार की मनमानी के चलते अच्छी क्वालिटी की नहीं बनी जिससे लोगों को पहले जैसी परेशानियां ही दिखाई दे रही है और बारिश में पूरी बारिश  लोगों को परेशानियां उठानी पड़ेगी नगर परिषद द्वारा जहां लाखों की लागत से सडक़ ठेकेदार के द्वारा बनवाई गई परंतु ठेकेदार ने अपनी मनमानी कर घटिया सामग्री का उपयोग सडक़ में किया और सडक़ के दोनों और नालियां नहीं बनाई और पानी का निकास ना होने के चलते गंदा पानी सडक़ पर भरा हुआ है और लोगों को कीचड़ में से होकर गुजरना पड़ता है ।

अफसोस वाली बात तो यह है कि यहीं से प्रतिदिन आला अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि निकलते हैं क्योंकि शासकीय कार्यालय यहां पर स्थित हैं जिसके चलते सभी का आना जाना यहां होता है और पहली ही बारिश में सडक़ पर पानी भर जाने देता रब जैसा नजारा दिखाई दे रहा है पानी गंदा हो जाने के चलते यहां पर कीचड़ हो रही है और कीचड़ में से होकर लोगों को गुजरना पड़ रहा है यह कीचड़ सडक़ की सुंदरता को बिगाड़ रही है नगर परिषद को सडक़ बनाने वाले ठेकेदार को नोटिस देकर सडक़ सुधर गाना चाहिए जिससे आम लोगों को बारिश में यहां से गुजरने में परेशानी ना उठानी पड़े।
G-W2F7VGPV5M