शिवपुरी। शहर के नवाब साहब रोड पर एक प्राइवेट डॉक्टर के घर में दिन दहाड़े सवा लाख कीमत के सोने के आभूषण और 50 हजार रुपए नगदी चोरी हो गए हैं। बुधवार की दोपहर 3 बजे महिलाएं घर के बाहर बैठी थीं। मौके का फायदा उठाकर चोर पिछले गेट से घर में घुसा और दूसरी मंजिल के कमरे में रखी अलमारी से आभूषण और नगदी चुराकर भाग गया।
डॉ. ओमप्रकाश गौतम ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत की है। डॉ. गौतम का कहना है कि वह खतौरा में क्लीनिक चलाते हैं। सूचना मिली की घर में चोरी हो गई है। शाम को पुलिस को सूचना दी। डॉ. गौतम के अनुसार दिन में दोपहर करीब 3 बजे महिलाएं घर के अगले दरवाजे पर बैठी थीं। इसी दौरान चोर पिछले गेट से अंदर घुस आया और दूसरी मंजिल पर कमरे में रखी अलमारी से साेने की चार तोला चूड़ियां, दो तोला वजनी चेन, डेढ़ तोले की तीन अंगूठियां सहित 50 हजार रुपए नगदी चोरी करके ले गए।
घर के पीछे रहने वाला युवक हुआ गायब
पुलिस मौके पर पहुंची, तब पता चला कि घर के पीछे रहने वाला युवक ताला लगाकर कहीं चला गया है। साथ ही उसकी बाइक भी मौके पर खड़ी मिली है। बुजुर्ग महिला ने बताया कि कुंदी लगाकर युवक छत के सहारे से निकलकर गया है।
पुलिस को संबंधित युवक पर संदेह है। बताया जा रहा है कि युवक को बचाने के लिए एक विधायक की मदद ली जा रही है। शायद इसी वजह से पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
