कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां ऋणमाफी योजना में फर्जीवाडा करने बाले सहायक समिति प्रबंधक पर पुलिस ने धोखाधडी सहित अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। इससे पहले इस योजना में फर्जीबाडा के चलते खनियांधाना में भी समिति प्रबंधक पर मामला दर्ज हुआ है। इस मामले को सबसे पहले शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने प्रकाशिक किया था।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक क्रषि साख सहकारी समिति संस्था रन्नौद के सहायक समिति प्रबंधक हरीशंकर सोनी ने किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से खाद बीज और कर्जा निकाल लिया था। जिसका किसानों को पता तक नहीं था। इस दौरान कांग्रेस की सरकार ने आते ही प्रदेश में किसानों का कर्ज माफी का आदेश निकाला। जब कर्जमाफी की सूची आई तो उसमें कई किसानों के ऐसे नाम सामने आए जिन्होंने कभी भी ऋण नहीं लिया और उनका नाम सूची में था।
इसकी मामले की खबर सबसे पहले शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने प्रकाशित की। उसके प्रशासन ने जांच टीम बनाकर उक्त मामलों की जांच कराई। जिसमें सबसे पहले खनियांधाना और उसके बाद अब पुलिस ने चमनसिंह पुत्र किरण पाल सिंह चौधरी उम्र 54 साल उप पंजीयक सहकारी संस्था शिवपुरी की शिकायत पर आरोपी रन्नौद में सहायक सचिव हरीशंकर सोनी के खिलाफ पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471, 409 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
