शिवपुरी नपा में भ्रष्टाचार की भेंट चढी PM आवास योजना, हितग्राहियों को दो साल से नहीं मिली राशि | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भ्रष्टाचार की नगर पालिका में इन दिनों भ्रष्टाचार चरम पर है। अधिकारी कर्मचारी मिलकर नगर पालिका को नरक पालिका बनाने में जुटे हुए है। जिसके चलते हितग्राहीयों सहित आम पब्लिक मुस्सदी लाल बनी हुई है। हालात यह है कि जिले सभी नगर पंचायतों सहित ग्राम पंचायतों में जमकर पीएम आवास योजना का लाभ हितग्राहीयों को मिल रहा है। परंतु शिवपुरी नगर पालिका में पीएम आवास योजना पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ गई है। जिसके चलते हितग्राही नगर पालिका के चक्कर लगा लगाकर त्रस्त आ गए है। 

जानकारी के अनुसार बीते दो साल से नगर पालिका में हितग्राही पीएम आवास के लिए आवेदन कर चुके है। परंतु पहले कोलारस उपचुनाव के चलते आचार संहिता की बात कहकर अधिकारी हितग्राहीयों को गुमराह करते रहे। उसके बाद फिर जब हितग्राहीयों ने आवास की राशि की मांग की तो फिर अधिकारी विधानसभा और फिर लोक सभा चुनाव की आचार संहिता की बात कहकर पब्लिक को गुमराह करते रहे। 

पूरे जिले में नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों में पीएम आवास योजना की राशि का वितरण किया जा रहा है। परंतु शिवपुरी नगर पालिका की हालात यह है कि यहां दो साल से कोई भी राशि का भुगतान नहीं किया गया। इस मामले को लेकर हितग्राही कार्यालय के बाहर हंगामा भी कर चुके है। परंतु उसके बाबजूद भी कोई भी जिम्मेदारी लेने तैयार नहीं है। हालात यह है कि हितग्राही चक्कर लगा लगा कर परेशान है।

इनका कहना है
आपका कहना सही है कि दो साल से लोगों के पैमेंट नहीं हो पाए है। परंतु हालात यह है कि डबल डबल फार्म डाले जाने के चलते अटैचमेंट में दिक्कत आई है। हमने 791 आवासों की डीपीआर बनाकर कलेक्टर के पास अनुमोदन के लिए भेज रहे है। अभी अटैचमेंट में परेशानी आ रही थी। जिसके चलते अब हम 2 से 4 दिन में डीपीआर भेज देंगे। 
दीपेन्द्र भटनागर,बाबू पीएम आवास योजना

हां आपका कहना सही है। परंतु हमारे पास पैमेंट नहीं है। हमारे पास फाईलें कंम्पलीट है। डीपीआर के बाद शासन से पैमेंट प्राप्त होने पर हम इसका पेमेंट डालेगें। 
के के पटेरिया,सीएमओ नगर पालिका शिवपुरी 

हमने आवास योजना से डीपीआर की फाईल मंगाई है। जैसे ही फाईल आएगी उसे पीआईसी में पास कराकर अनुमोदन के लिए कलेक्टर के पास भेंजेगे। उसके बाद जीओ टेग होगा और हितग्राहीयों को पैमेंट डलना प्रारंभ हो जाएगा। 
मुन्नालाल कुशवाह,अध्यक्ष नगर पालिका शिवपुरी।