भारत विकास परिषद की तेगबहादुर शाखा ने लिया डेंडरी गांव गोद | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भारत विकास परिषद की गुरू तेग बहादुर शाखा द्वारा एक शाखा एक गांव अभियान के तहत शिवपुरी जिले के दूरदराज एवं आदिवासी बाहुल्य ग्राम डेंडरी को गोद लिया गया हैं। प्रांतीय महासचिव युगल गर्ग के मार्गदर्शन में डेंडरी गांव को गोद लिया गया हैं। इस अवसर गुरू तेगबहादुर शाखा के अध्यक्ष मनीष शुक्ला ने कहा कि डेंडरी के विकास में अब कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

सडक़,बिजली, पानी, स्कूल, शिक्षा, स्वास्थ्य पर दिया जाएगा ध्यान। इतना ही नहीं गांव के स्कूल में पहुंचकर पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए वृक्षा रोपण कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले हरिजन आदिवासी बच्चों को शिक्षा, एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाएगा। साथ ही गांव में संचालित शासन की अन्य योजना का लाभ ग्रामीणों को प्रशासन से मिलकर दिलाया जाएगा।

उक्त निर्णय गुरूतेगबाहदुर शाखा की सर्किट हाउस रोड़ स्थित श्रीराम इन्फ्राडेर्पलर्स पर आयोजित बैठक में विकास समिति घोषित की गई। जिसमें उमेश भारद्वाज, गोपाल गौड़, सतीश शर्मा, विकास समिति में ये रखे गए हैं। इस बैठक में राजकुमार शर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव,  बल्ली शर्मा, संजीव शर्मा (आगरा), उमेश भारद्वाज, गोपाल गौड़, सतीश शर्मा,नीरज गुप्ता, मुकेश सिंह चौहान, संजय कुशवाह, अजय राजपूत, लालू शर्मा पत्रकार, धर्मेन्द्र राठौर, दिलीप मुडैया, महेन्द्र गोयल, अनुज गुप्ता, गजेन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित थे।
G-W2F7VGPV5M