दहेज के लिए ज्योति अवस्थी के साथ मारपीट, घर से निकाला | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के नमों नगर शिवपुरी से आ रही है। जहां दहेज लोभी ससुराल जनों ने दहेज की मांग के चलते अपनी ही पत्नि के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस मामले की शिकायत पीडिता ने कोतवाली में की। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी परिवार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार ज्योति पत्नि दुष्यंत अवस्थी उम्र 22 साल निवासी नमो नगर ने कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया है कि उसकी शादी 12 फरवरी 2018 दुष्यंत अवस्थी के साथ बडी धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद से ही आरोपी पति दुष्यंत, सास कृष्णा और ननद मिथलेश निवासी नमो नगर ने उससे लगातार दहेज की मांग कर रहे थे। बीते रोज तो हद हो गई जब आरोपीयां ने पीडिता को दहेज के लिए घर से निकाल दिया। 

इस मामले की शिकायत पीडित ने कोतवाली में की। जहां पुलिस ने आरोपी दहेजलोभी ससुराल जनों के खिलाफ धारा 498ए, 323, 506, 34 भादवि 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।