करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के करैरा कस्बे के फूटा ताल के पास स्थिति एटीएम से आ रही है। जहां 16 जून को एक युवक के एटीएम से रूपए निकालते समय दो आरोपीयों ने उसके साथ धोखाधडी कर 40 हजार रूपए पार कर दिए। इस मामले की शिकायत पीडित युवक ने करैरा थाने में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार 16 जून को सुरेश जाटव पुत्र कालूराम जाटव उम्र 33 साल निवासी बामोर डामरोन करैरा आया हुआ था। जहां युवक फूटा ताल के पास स्थिति एटीएम से रूपए निकालने गया। जहां युवक ने दो बार एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास किया। परंतु एटीएम से पैसे नहीं निकले। उसके बाद एटीएम में पीछे खडे दो युवकों ने उससे एटीएम लिया और रूपए निकालने की बात कही।
परंतु उसके बाबजूद भी जब एटीएम से पैसे नही निकले तो आरोपी ने एटीएम बापिस कर दिया। सुरेश जैसे ही बाजार में पहुंचा तो उसके मोबाईल पर मैसेज आया कि उसके खाते से 40 हजार रूपए निकाल लिए है। तत्काल युवक एटीएम पहुंचा। जहां से आरोपी गायब थे। उसने तत्काल इस मामले की शिकायत बैंक में की। जहां एटीएम में लगे सीसीटीव्ही को खंगाला तो उसमें आरोपी एटीएम से रूपए निकालते हुए दिख रहा है।