CCLE की राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग,शिवपुरी ब्लॉक रहा अव्वल | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मध्यप्रदेश सतत, व्यापक अधिगम एवं मूल्यांकन (सीसीएलई) की राज्य स्तरीय रिसोर्स पर्सन चित्रलेखा पचौरी एवं उनके साथी दीपक सोनी ने शिवपुरी जिले के आठ ब्लॉक की मॉनिटरिंग की। जिसकी रिपोर्ट एडीपीसी शिवपुरी मोहम्मद शरीफ एवं धीरेन्द्र चतुर्वेदी सयुंक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल को दी गई। इसमें शिवपुरी ब्लॉग अव्वल रहा।

चित्रलेखा पचौरी और दीपक सोनी सुबह 6 बजे भोपाल से शिवपुरी जिले के सीसीएलई ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण की मॉनीटरिंग के लिए निकले सबसे पहले बदरवास का निरीक्षण किया। वहां दो घंटे रूककर सुधार के लिए उनकी कमियां बताई गईं। उसके बाद कोलारस ब्लॉक का निरीक्षण किया। वहां का काम बदरवास की तुलना मे काफी अच्छा था। फिर भी सुधार की गुंजाइश थी। जिससे उन्हें अवगत करा दिया गया।

यहां भी लगभग ढाई घंटे रुके, इसके बाद अंत मे पोहरी पहुंचे, वहां का काम सबसे अच्छा था। थोड़ी सी सुधार की गुंजाइश फिर भी थी, जिसे उन्हें कैसे दूर करें बता दिया गया। मॉनीटरिंग की समस्त जानकारी अच्छाइयों और कमियों सहित एडीपीसी शिवपुरी शरीफ़ मोहम्मद को दे दी गई। यहां के डीईओ हरिओम चतुर्वेदी से भी कॉर्डिनेट कर लिया था। 

शिवपुरी जिले के सभी 8 ब्लॉक्स की सीसीएलई मॉनीटरिंग पूर्ण कर ली गई है। कमियों और अच्छाइयों के साथ सबको अवगत करा दिया गया है, सुधार के उपाय बता दिए गए हैं। इसके संदर्भ मे हिदायत दे दी गई है। शिवपुरी ब्लॉक की ट्रेनिंग अति उत्कृष्ट रही।