खनियांधाना। जिले के खनियाधाना में स्थित कृषि साख सहकारी संस्था सिनावलखुर्द के एक कर्मचारी पर 6 लाख 85 हजार 836 रूपए के गबन का आरोप लगा है जिस पर संस्था के प्रभारी पर्यवेक्षक जगदीश तोमर ने थाने में आरोपी कर्मचारी भगवानलाल लोधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 406 अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 30 मार्च 2019 को आरोपी संस्था कर्मचारी भगवानलाल लोधी ने खाद बीज के ऋण की वसूली क्षेत्र के किसानों से की थी जिसका 6 लाख 85 हजार 836 रूपए आरोपी ने जमा नहीं किया और उक्त राशि को खुर्दबुर्द कर दिया। जब बैंक से किसानों को नोटिस प्राप्त हुए तो उन्होंने संस्था में संपर्क साधा और अपने ऋण की राशि संस्था के कर्मचारी भगवानलाल लोधी को जमा करना किसानों द्वारा बताया गया।
जब संस्था के प्रभारी पर्यवेक्षक जगदीश तोमर ने किसानों की शिकायत के बाद जांच की तो आरोपी भगवानलाल द्वारा उक्त राशि को खुर्दबुर्द करने की शिकायत सत्य पाई गई। इसके बाद श्री तोमर ने थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर करने की अनुशंसा करते हुए एक आवेदन सौंपा। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कायमी कर ली है।
