शिवपुरी में झूम झूम के बरसे इंद्रदेव, गर्मी से राहत, बिजली ने किया परेशान | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस से बेहाल हो रहे शहरवासियों को आज सुबह से ही शुरू हुई बारिश से राहत मिली है। शिवपुरी में बारिश कल रात से होती रही सुबह बादलों ने एक बार फिर अपना रंग बदल दिया और आसमान मे अचानक काले बादलों के साथ जोरदार बारिश हुईँ जिससे मौसम में ठंडक आई और तापमान गिर गया।

तापमान गिरने से मौसम सुहावना हो गया है। मंगलवार को भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा था, लेकिन शाम होते होते अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के साथ बारिश की शुरूआत हुई रूक-रूककर मौसम ने ठण्डक घोल दी और यह सिलसिला रात भर चलता रहा। 

हालांकि बारिश के कारण बिजली कटौती का दौर भी चला और देर रात तक बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई जिस कारण लोग परेशान रहे।