शिवपुरी। शहर में गायत्री मंदिर से मुक्ति धाम तक वृक्षारोपण के लिए लोग लगातार आगे आ रहे हैं। इस मार्ग में विभिन्न पट्टिकाओं का नजारा देखते ही बन रहा है। एक वृक्ष अपनोंं के नाम लगाने की पहल को जबर्दस्त जन समर्थन मिल रहा है।
अब तक का यह ऐसा पहला अभियान है जिसमें बिना किसी संकोच और दिखावे के शहर के तमाम सेवाभावी संगठन, प्रशासनिक अंग, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक और अर्धसैनिक बलों के अधिकारी जवान, डॉक्टर्स, न्यायाधीशगण, शिक्षक और हर आम नागरिक कंधे से कंधा मिलाकर भावनात्मक तौर पर शामिल हो रहे हैं।
कार्यक्रम के संयोजक अर्पित शर्मा ने बताया कि जिन लोगों ने कल 2 जुलाई को वृक्षारोपण किया था उनमें से अधिकांश लोग बुधवार को गायत्री मंदिर क्षेत्र के मुक्ति धाम मार्ग क्षेत्र में अपने द्वारा रोपित पौधों को देखने और उनका रखरखाव करने के अलावा अपने अन्य स्वजनों को ये पौध रोपण दिखाने पहुंचे। आज बुधवार को विशेष सशस्त्र बल 18 वीं वाहिनी के कमाण्डेंट जेपी नागर, प्रवीण सिंह परिहार के मार्गदर्शन में सब इंस्पेक्टर विजय शर्मा के नेतृत्व में वाहिनी के आधा सैकड़ा जवानों ने वृक्षारोपण किया और कल रोपे गए प्लान्ट्स के ट्री गार्ड्स आदि को व्यवस्थित कर मिट्टी का भराव किया।
इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डे और पूर्व एसडीओपी सुरेश सिकरवार भी हाथों में फावड़ा लेकर वृक्षों की डे्रसिंग करते दिखाई दिए। अपनों की स्मृति में पौध रोपण करने वाले तमाम नागरिकोंं ने भी श्रमदान किया। वन विभाग के डीएफओ लवित भारती एसडीओ एनके सिंह, रेंजर, जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर, एडीएम आईटीबीपी के डीआईजी,होमगार्ड कमाण्डेण्ट, क्लब और अन्य समाजसेवी आदि भी इस वृक्षारोपण मुहिम से जुड़े हैं कल शासकीय फिजिकल हाईस्कूल के बच्चों के साथ प्राचार्य और महिला स्टाफ ने देर शाम जाकर वृक्षारोपण किया। अब अन्य तमाम संस्थाऐं और लोग इस अभियान में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
