म​हीने में कम से कम 25 उचित मूल्य की दुकानों का SDM करें निरीक्षण: कलेक्टर अनुग्रह पी | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से वितरित होने वाली खाद सामग्री की समीक्षा करते हुए कहा कि आधारकार्ड पर 80 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित हो। उन्होंने इस संबंध में जिले की सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को दुकानों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने खाद्यान्न सामग्री वितरण की समीक्षा करते हुए जिला खाद एवं आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि उनके अधीनस्थ सहायक आपूर्ति अधिकारी प्रतिमाह कम से कम 25 दुकानों की आकस्मिक जांच करें।